साई साई बोलो साई बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
Sai Sai Bolo Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics
Sai Sai Bolo Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
साई साई साई बोलो
साई साई साई बोलो
जप करे हम साई नाम का
सुमिरन करे हम साई का
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
साई बाबा
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
जप करे हम साई नाम का
सुमिरन करे हम साई का
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
साई बाबा
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
साई के धुन में इस जीवन का
आओ गीत रचाये
ताल बना वो हर धड़कन में
हम ये भूल ना जाये
साई के धुन में इस जीवन का
आओ गीत रचाये
ताल बना वो हर धड़कन में
हम ये भूल ना जाये
साज़ बजाये साई नाम का
सुमिरन करे हम साई का
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
साई बाबा
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
मन के कोयल साई साई गाये
तन के प्राण जगाये
साई के सुर की झंकारे
एक रोमांचित कर जाये
मन के कोयल साई साई गाये
तन के प्राण जगाये
साई के सुर की झंकारे
एक रोमांचित कर जाये
राग सुनाये साई नाम का
सुमिरन करे हम साई का
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
साई बाबा
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
निसदिन उसे दे हम सदा
हमदर्द है वो हमारा
साई साई साई बोलो
साई साई साई बोलो