
Mp3 Song/Lyrics Name : सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी,ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी |Saj Dhaj Kar Jiss Din Maut Ki Shahjadi Aayegi Na Sona Kaam Aayega Na Chaandi Aayegi |
Singer : Sachin Jain
Album Name : Maut Ki Shahjadi
Published Year : 2007
File Size : 9 Mb Time Duration : 6:10 Min
View In English Lyrics
आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं,
सामान सो बरस का है, पल की खबर नहीं।
सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी।
सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी।
छोटो सा तू, कितने बड़े अरमान हैं तेरे,
छोटो सा तू, कितने बड़े अरमान हैं तेरे,
मिट्टी का तु, सोने के सब सामन हैं तेरे
छोटो सा तू, कितने बड़े अरमान हैं तेरे,
मिट्टी का तु, सोने के सब सामन हैं तेरे
मिट्टी की काया मिट्टी में जिस दिन समाएगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी॥
पर तोल ले, पंची तू पिंजरा तोड़ के उड़ जा,
पर तोल ले, पंची तू पिंजरा तोड़ के उड़ जा,
माया महल के सारे बंधन छोड़ के उड़ जा
पर तोल ले, पंची तू पिंजरा तोड़ के उड़ जा,
माया महल के सारे बंधन छोड़ के उड़ जा।
धड़कन में जिसदिन मौत तेरी गुनगुनायेगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी॥
काहे करे नादान तू दुनिया में नादानी,
काहे करे नादान तू दुनिया में नादानी,
काया तेरी यह राजसी है राख हो जानी
‘राजेंदर’ तेरी आत्मा विदेह जायेगी,
काया तेरी यह राजसी है राख हो जानी
‘राजेंदर’ तेरी आत्मा विदेह जायेगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी॥
सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी,
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी
ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी॥
