
सालासर धाम निराला हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Salasar Dham Nirala Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जय बालाजी जय बालाजी,
जय बालाजी जय बालाजी…….
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
यहां आता किस्मत वाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी…….
चर्चे जगत में भारी,
सालासर धाम के,
बन गए पुजारी,
जो भी वीर हनुमान के,
चर्चे जगत में भारी,
सालासर धाम के,
बन गए पुजारी,
जो भी वीर हनुमान के,
है कलयुग देव निराला,
के बोलो जय बालाजी,
यहां आता किस्मत वाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी…….
किस्मत से ज्यादा बाबा,
सबको ये देता है,
अपने भक्त के सारे,
दुख हर लेता है,
किस्मत से ज्यादा बाबा,
सबको ये देता है,
अपने भक्त के सारे,
दुख हर लेता है,
ये राम दूत मतवाला,
के बोलो जय बालाजी,
यहां आता किस्मत वाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी…….
चलती जहां में साहिल,
इनकी ही सत्ता है,
मर्जी बिना ना पन्ना,
हिले एक पत्ता है,
चलती जहां में साहिल,
इनकी ही सत्ता है,
मर्जी बिना ना पन्ना,
हिले एक पत्ता है,
खोले तकदीर का ताला,
के बोलो जय बालाजी,
यहां आता किस्मत वाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी…….
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
यहां आता किस्मत वाला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,
सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी…….
जय बालाजी जय बालाजी,
जय बालाजी जय बालाजी,
जय बालाजी जय बालाजी,
जय बालाजी जय बालाजी,
जय श्री राम…….
Salasar Dham Nirala Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video