
संग हो शनि देव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Sang Ho Shani Dev Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जय शनिदेव,
बोलो जय जय शनिदेव ….
दुखों का उसके नाश हो जाये,
शनिदेव के दर जो जाये ….
संग हो शनि,
संग हो शनि तो डर काहे का,
पास कोई संकट आये न,
पास कोई संकट आये न,
दुख कोई टिक पाये न …
शनिदेव हैं इतने दयालू,
मन से पुकारें जब श्रृद्धालू,
हर लेते हैं कष्ट कृपालु …
संग हो शनि तो डर काहे का,
पास कोई संकट आये न ….
सच्चे मन से नाम जपो जी,
शनि देव का नाम जपो जी,
दूर करो दुख अर्ज करो जी …
संग हो शनि तो डर काहे का,
पास कोई संकट आये न ….
शनि आयेंगे हंस पे चढ़ के,
संकट मिटाने और दुख हरने,
सब भक्तों का उद्धार करने ….
संग हो शनि तो डर काहे का,
पास कोई संकट आये न ….
Sang Ho Shani Dev Hindi Bhajan Lyrics -HD Video