
सँवारे जब से देखा है तुझको Sanware Jab Se Dekha Hai Tujhko
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : सँवारे जब से देखा है तुझको Sanware Jab Se Dekha Hai Tujhko
Album Name: Sanware Jab Se Dekha Hai Tujhko
Lyrics Written By: D.S Raguvanshi
Singer Name: Virender Sanvra
Publishing Year: 2019
Music Lenth:8:40
Size: 12 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,
तेरी नजरो की मीठी छुरी से प्यारे घ्याल सी मैं हो गई हु,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,
वनवारी सी अब मैं घूमती सब से तेरा पता पूछती हु,
ढूंढ ते ढूंढ ते तुझको कान्हा ऐसा लगता है मैं खो गई हु,
जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,
मोटे नैनो से जादू चलाया रोग अच्छी भली को लगाया,
तेरी जब से ये बंसी सुनी है ना तो जगती हु न तो सो रही हु,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,
ना दवाई कोई काम आये ना दुआ ही असर कुछ दिखाये,
तेरी यादो में जल जल कर अब तो काली काजल सी मैं हो गई हु,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,
सँवारे तू क्यों इतना सताये इस दीवानी पे क्यों झुलम ढाये,
जिस के घुंगरू ही भिखरे पड़े हो ऐसी पागल सी मैं हो गई हु,
सँवारे जब से देखा है तुझको आधी पागल सी मैं हो गई हु,