
साँवरे किस्मत का मारा हूँ Sanware Kismat Ka Mara Hoon
#BhaktiGaane #LordKhatuShyamSomg #DevotionalSongs
Title : साँवरे किस्मत का मारा हूँ Sanware Kismat Ka Mara Hoon
Album Name: Sanware Kismat Ka Mara Hoon
Lyrics Written By:Pawan Kumar Nagar
Singer Name: Pawan Kumar Nagar
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:59
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
जीवन सफर में जब भी मैं हारु,
तब मैं कन्हियाँ तुम को पुकारू,
बन के साथी दौड़े चले आना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना…..
दिल रो रहा है लव मुश्कराये,
तू सब जनता है तुझे क्या बताये,
क्या हकीकत है क्या है फ़साना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना
मोह माया का लोब न देना मुझको झूठा रोग न देना,
मेरे एबो से मुझको बचाना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
झूठे भरोसे दुनिया दिलाये,
वक़्त पे कोई काम ना आये,
माधव रुक न जाना करके बहाना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना