
साँवरे की याद Sanwre Ki Yaad
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : साँवरे की याद Sanwre Ki Yaad
Album Name:Sanwre Ki Yaad
Lyrics Written By: Abhishek Sharma
Singer Name:Hitesh Agarwal
Publishing Year:2019
Music Lenth: 6:25
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
हम को तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही,
ना जाने कितनी सांवरे हमको सत्ता रही,
हम को तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही,
ग्यारस का अब तो सांवरे करता हु इन्तजार,
तुमसे मिलन को सांवरे रहता हु बेकरार,
कब से निगाहे याद में आंसू बहा रही,
हम को तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही,
हटती न नजर आपसे ऐसे हो जादू गर,
इतना ही तो हम सोचते कुछ बोल दे हजूर,
अब ये जुदाई सांवरे हम को सत्ता रही,
हम को तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही,
काटे काटे न दिन प्रभु अब आप से मिले,
कब आपको प्रभु युही हम देखते रहे,
ये दूरियां प्रभु हमे अब तो जला रही,
हम को तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही,
इतनी अर्ज करे प्रभु बस सामने रहो,
चौकठ से अपनी सांवरे कभी दूर न करो,
इतनी ही निखिल आप से विनती अब रही,
हम को तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही,