
सांवरे से कहना हमें भी बुला ले खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Sanwre Se Kehna Hame Bhi Bula Le Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जाके उनसे ये कहना मेरा इतना है कहना,
जाने वाले ओ जाने वाले,
सांवरे से कहना हमें भी बुला ले ,
जाने वाले ………….
हमने काटी है रतिया जाग जाग कर,
लिखी सौ सौ चिट्ठियां हमने सांवरे के नाम पर,
एक अरु चिट्ठी कर दे श्याम के हवाले,
जाने वाले ………….
याद आती है वो गलियां खाटू धाम की,
वो चेहरा नूरानी उसका गूँज उसके नाम की,
याद करते हैं उसे दिल से दिलवाले,
जाने वाले ………….
कहना राज को बुला ले अपने पास में,
नाम मेरा भी लिख ले अपने ही दास में,
मेरा भी प्रणाम कहना जब तू विदा ले,
जाने वाले ………….
Sanwre Se Kehna Hame Bhi Bula Le Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video