Saja Hai Bhole Ka Darbaar
#BhaktiGaane #LordShivSong #DevotionalSongs

Title : Saja Hai Bhole Ka Darbaar
Album Name: Saja Hai Bhole Ka Darbaar
Lyrics Written By: Rajesh Sharma
Singer Name: Atal Bihari
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 3:28
Size: 5 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
डमरू वाले त्रिशूल वाले गले में बैठा नाग,
कितना प्यारा है शिंगार सजा है भोले का दरबार,
हम को भोले पे इतवार,
मेरे भोले भंडारी करे बस हां की सवारी,
करो किरपा हे अघोरी हाथ जोड़े दुखियारी,
मेरे मन में तू ही विराजे दर्शन देदो आज,
कितना प्यारा है दरबार सजा है भोले का दरबार ,
हम को भोले पे इतवार,
आँख तो खोलो भोले लाया हु भांग के गोले,
तुम्ही संसार के रक्षक पहनते हो मिरगा के चोले,
समज गये मेरे मन की ईशा पूरी करदो आस,
कितना प्यारा है दरबार सजा है भोले का दरबार ,
हम को भोले पे इतवार,