शिव की नगरी का सुन्दर नज़ारा Shiv Ki Nagri Ka Sunder Nazara Lyrics Sing By Sailendra Sawra
शिव की नगरी का सुन्दर नज़ारा Shiv Ki Nagri Ka Sunder Nazara
#BhaktiGaane #LordShivSong #DevotionalSongs
Title : शिव की नगरी का सुन्दर नज़ारा Shiv Ki Nagri Ka Sunder Nazara
Album Name: Radha Teri Matki Kamal Kargi
Lyrics Written By: Sailendra Sawra
Singer Name: Sailendra Sawra
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:01
Size:7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
शिव की नगरी का सूंदर नजारा बड़ा,
शिव खोड़ी चलो देख ते देख ते,
ये प्रकति ने भाखेरी है सूंदर छटा,
इन पहाड़ो को मैं तो रहा देख ते,
शिव की नगरी का सूंदर नजारा बड़ा,
जब कटरा से आगे बड़े हम जरा देखा सूंदर नजारा हरा और भरा,
देख के ये नदी और झरने यहाँ मन हरशीत हुआ देख ते देख ते ,
शिव की नगरी का सूंदर नजारा बड़ा,
है धनसर का पावन ये धाम यहाँ इसके दर्शन बिना जाये कैसे कहा,
ये नो देवियां माँ विराजी यहाँ मन परपुलित हुआ देख ते देख ते,
शिव की नगरी का सूंदर नजारा बड़ा,
शैलेंदर चलो शिव खोड़ी चले शिव से चल के वाहा सारे हम सब मिले,
बैठ कर के गुफा में वही दो घडी शिव से विनती करे देख ते देखते,
शिव की नगरी का सूंदर नजारा बड़ा,