श्री कृष्ण चालीसा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स – Hindi Bhajan Lyrics


श्री कृष्ण चालीसा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स

Shree Krishna Chalis Krishna Hindi Bhajan Lyrics




Download Shree Krishna Chalis Krishna Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone | Download For Android Phone | Download For Apple Phone | Download For Audio File | Download For Video File

Shree Krishna Chalis Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download

Shree Krishna Chalis Krishna Hindi Bhajan Lyrics



श्री कृष्ण चालीसा

कष्ट निकंदन देवकीनंदन
श्री वासुदेवाय नमो नमः

यदुवर गिरधर नटवर नागर
श्री माधवाय नमो नमः

पाप मिटाने धरती पर
नारायण ने रूप लिया

युद्धक्षेत्र में सारथी बनके
पार्थ को गीता ज्ञान दिया

श्री कृष्णाय नमो नमः नमो नमः

जब जब बढ़ता पाप धरा पर
तब तब आते हैं परमेश्वर

त्राहि त्राहि था पाप से द्वापर
तब आए हरी बनकर यदुवर

कंस नाम का था एक राजा
मनमानी जनता पे था करता

एक दुखिया साधू ने बोला
राजन अपना बदल लो चोला

जो छल कपट ना तूने छोड़ा
सर्वनाश इस कुल का होगा

देवकि वसु की आठवीं संतान
निश्चय हरेगी तेरे प्राण

स्वप्न रात को कंस ने देखा
एक बालक सिरहाने बैठा

माँग रहा प्राणों का दान
बिजली कौंधी लिया संज्ञान

देवकि वसु को बंदी बनाया
कारागार में उन्हें बिठाया

पहरेदारी थी अतिभारी
बाल के काल की थी तैयारी

समय समय पर की निगरानी
काल का भय था मन में ग्लानि

पिता ने पुत्र को जो समझाया
राज द्रोही कह बंदी बनाया

काल चक्र को रोक ना पाया
साधु श्राप ने रंग दिखाया

अंततः समय निकट वो आया
कंस काल दुनिया में आया

टूटे ताले प्रहरी सोए
जन्मे कृष्ण हँसे ना रोए

वासु ने श्रीकृष्ण उठाए
जमुना पार कर गोकुल आए

नंद के घर जब वासु पंहुचे
एक बालक थे बग़ल दबोचे

नंद को सारी व्यथा बताई
नंद ने यशुमती तुरंत बुलाई

नंद के घर जन्मी थी बच्ची
पलने से वो उठाई शक्ती

वसु लौट के मथुरा आए
देवकी को सब हाल सुनाए

जागे प्रहरी नींद से गहरी
ताले जड़े थे खड़े थे प्रहरी

कंस जब ये मिली सूचना
कंस की जागी दुष्ट चेतना

गरजा एक हुंकार लगायी
मेरे काल की मृत्यु आई

स्वयं सैनिकों संग वो आया
देख देवकी को मुसकाया

देवकी वसु ने जोड़े हाथ
विनय पूर्वक कही ये बात

यह लड़का नही कन्या है
इसी को मैने जन्मा है

ये तो काल नहीं हो सकती
छोड़ दो इसको मानलो विनती

पापी कंस कपट से बोला
देखूँ बालिका है या धोखा

छिन बालिका कंस ने लिन्ही
पत्थर पटक मार वो दीन्ही

बालिका थी शक्ती की माया
जिसने आकर कृष्ण बचाया

जाते जाते दिया संदेश
अंत समय मरता है विवेक

जीवित है संतान आठवीं
जो विध्वंस करेगी राज्य की

निश्चित अंत तुम्हारा होगा
साधुवाक्य संपूरन होगा

तभी कंस ने खड़ग उठाया
मारने वसु संग देवकी आया

पूछा कहाँ है जो था जाया
सत्य बताओ कहाँ छिपाया

मुझसे नहीं वो बच पाएगा
जिसने छिपाया वो पछताएगा

कंस ने नाना किए उपाय
बदल ना पाया अपना सुभाय

पूतना मारी मारे दुर्जन
कृष्ण कला पर हर्षित हरिजन

द्वापर देव किशोर अवस्था
कंस को मारा छिनी सत्ता

नाना को लौटाया राज
मथुरा में हुआ धर्म का राज

Shree Krishna Chalis Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video

For Free Download Click Here Shree Krishna Chalis Krishna Hindi Bhajan Lyrics Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *