श्री राम जानकी बैठे हैं Shri Ram Jaanki Baithe Lyrics Sing By Lakhbir Singh Lakkha
श्री राम जानकी बैठे हैं Shri Ram Jaanki Baithe
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : श्री राम जानकी बैठे हैं Shri Ram Jaanki Baithe
Album Name: Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Ja
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Lakhbir Singh Lakkha
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 8:30
Size: 12 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
श्री राम चंद्र जी महाराज के भरे दरबार में,
विभीषण ने ताहना मारा,
ऐ बजरंगी, क्या तेरे मन में भी राम है ?
हनुमान जी ने श्री राम का नाम लिया,
और सीना फाड़ा, बोले ले देख, जय श्री राम,,,,,,,,,,,
( ना चलाओ बाण, व्यंग के ऐ विभीषण,
ताहना ना सह पाऊँ l
क्यों तोड़ी है ये माला, तुझे ऐ लंकापति बतलाऊँ l
मुझ मे भी है, तुझ में भी है, सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण ले देख,
मैं तुझ को आज दिखाऊँ l)
श्री राम, जानकी, बैठे हैं, मेरे सीने में ll
*देख लो मेरे, दिल के, नगीने में xll
श्री राम, जानकी, बैठे हैं, मेरे सीने में,,,,,,,,,
मुझ को कीर्ति न वैभव, न यश चाहिए,
राम के नाम का, मुझ को रस चाहिए ll
*सुख मिले ll ऐसे, अमृत को पीने में xll
श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,,,,,,,,,
राम रसिया हूँ मैं, राम सुमरिन करूँ,
सिया राम का, सदा ही मैं, चिंतन करूँ ll
( अनमोल कोई भी चीज़,
मेरे काम की नहीं,
ऐ विभीषण,,,दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं )
राम रसिया हूँ मैं, राम सुमरिन करूँ,
सिया राम का, सदा ही मैं, चिंतन करूँ ll
*सच्चा आनंद है ll, ऐसे जीने में xll
श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,,,,,,,,,
फाड़ सीना है, सब को ये, दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, बे-धड़क, दिखला दिया ll
कोई मस्ती ना ll सागर, मीने में xll
श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,,,,,,,,,
धुन- अल्लाह ये अदा कैसी है