
श्री राम की गली में तुम आना Shri Ram Ki Gali Me Tum Aana
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : श्री राम की गली में तुम आना Shri Ram Ki Gali Me Tum Aana
Album Name: Bajrangi Sambhalo Parivaar Tera Hai
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Jai Shankar Chaudhary
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 7:40
Size: 11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
श्री राम की गली में तुम आना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
उनके तन में है राम उनके मन में है राम
अपनी आंखो से देखे कण कण मे राम
श्री राम का है वो दीवाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री……..
ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता
श्री राम के चरनो में ठिकाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री……..
उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम
कुछ भी सुनते नही बस सुनेंगे राम राम
महामन्त्र है भुल ना जाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री………
इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे
उनके सिने में राम सिया रहने लगे
इस कहानी को जानता जमाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री………