
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Shyam Chanda Hai Shyama Chakori Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी…….
मोर मुकुट पीतांबर धरैइयां,
मुरलीधर है यह कृष्ण कन्हैया,
नीलांबर धर है भानु किशोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी…..
श्याम रसिया है श्यामा रसीली,
कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,
कृष्ण काला है राधा है गोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी….
गिरधर गोपाल गोकुल का राजा,
बृज की सरकार है रानी राधा,
प्राणजीवन परम धन तिजोरी ,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी..
दोनों ही रूप रस की है की है धारा,
जिसमें डूबा है संसार सारा,
नंद नंदन के भानु की किशोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी..
दोनों में प्रेम है इतना ज्यादा,
राधा मोहन तो मोहन है राधा,
कृष्ण मन का मधुप राधा गोरी ,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी…
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी..
Shyam Chanda Hai Shyama Chakori Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video