
श्याम गुण गाये जा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Shyam Gun Gaaye Ja Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Shyam Gun Gaaye Ja Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ज़िन्दगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा,
भटकने ना पायेगा तू श्याम को मनाये जा,
ज़िन्दगी की राहों में तू……………….
अकेला ही आया है तू अकेला ही जायेगा,
संग कोई जायेगा ना श्याम नाम जायेगा,
ज़िन्दगी की राहों में तू……………….
खाली हाथ आया है तू खाली हाथ जायेगा,
कुछ नहीं पायेगा तू श्याम धन पायेगा,
ज़िन्दगी की राहों में तू……………….
चौरासी लाख योनि भटक कर तू आया है,
मानव जीवन को तू भजन में लगाए जा,
ज़िन्दगी की राहों में तू……………….