
श्याम सच्ची तू सरकार Shyam Sachi Tu Sarkar
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : श्याम सच्ची तू सरकार Shyam Sachi Tu Sarkar
Album Name: Shyam Sacchi Tu Sarkar
Lyrics Written By: Sandeep Kapur
Singer Name:Sandeep Kapur
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 8:17
Size:11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
श्याम सच्ची तू सरकार मेरे बाबा लखदातार,
तेरी ही किरपा से आज खुश मेरा परिवार,
सँवारे सच्चा तेरा प्यार है,
शुकरियाँ तुझको बारम्बार है,
बड़ा दुःख भरा बीता जीवन जो था मेरा,
विश्वाश था मुझको मिलेगा आसरा तेरा,
दिन ऐसे भी आये मैंने छोड़ दिन घर बार,
तेरी ही किरपा से आज खुश मेरा परिवार,
सँवारे सच्चा तेरा प्यार है,
ये लोग कहते है किसमत बदल ती है,
पर सँवारे की प्रीत किसको रोज मिलती है,
तूने हाथ मेरा थामा पीछे छूटा मझधार,
श्याम तेरी किरपा से आज खुश मेरा परिवार,
सँवारे सच्चा तेरा प्यार है,
ये प्रीत की डोरी श्याम टूट न पाये,
हमको शमा करना कभी जो भूल हो जाये,
इतनी दया करना आता रहु दरबार,
तेरी ही किरपा से आज खुश मेरा परिवार,
सँवारे सच्चा तेरा प्यार है,