श्याम से लौ लगाकर देख खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Shyam Se Lou Lagakar Dekh Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Shyam Se Lou Lagakar Dekh Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
श्याम से लौ लगाकर देख ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू सांवरा मोती कर देगा………….
जिसे ठुकराए जग वाले उसे मेरा श्याम अपनाता,
बना मायत इसे अपना तुझे बाहों में भर लेगा…
जो जाते खाटू उनसे पूछ वो जाने महिमा बाबा की,
फिरा कर मोरछड़ी पल में सितारे रोशन कर देगा..
ये जग रूठे तो रूठ जाए श्याम ना रूठना हमसे,
राज जीवन ये अब सारा श्याम चरणों में गुज़रेगा……..