
तेरे नाम का बोड लगे गा Shyam Tere Naam Ka Board Lagega
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : तेरे नाम का बोड लगे गा Shyam Tere Naam Ka Board Lagega
Album Name: Shyam Tere Naam Ka Board Lagega
Lyrics Written By: Madho Sen Verma
Singer Name:Naresh Mitwa Sirsa
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 7:53
Size: 11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
श्याम मुझे इक हाट दिलादे बेनामा करवाऊगा,
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,
तेरे नाम के मीठे अक्षर लोगो को पढ़वाऊं गा,
तेरे नाम से करू कमाई गला भर भर लाऊगा,
आधा मुझको बाँट के देना आधा घर ले जाउगा,
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,
गली गली और घर घर जाके तेरा नाम सुनाना है,
अपने बचो की खातिर सूंदर सा घर बनवाना है,
श्याम कुटीर लिखू गा उस पर जब उस घर में जाउगा,
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,
इतना ही मेरा श्याम तू देना अकड़ न कोई आ जाये,
तेरे नाम की माला फेरु रोम रोम में रम जाये,
माधो को ना भूलो माधव वर्ण झट मर जाउगा
तेरे नाम का बोड लगे गा सांझीदार हो जाउगा,