
श्याम तेरी करते जय जयकार Shyam Teri Karte Jai Jaikar
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : श्याम तेरी करते जय जयकार Shyam Teri Karte Jai Jaikar
Album Name:Shyam Teri Karte Jai Jaikar
Lyrics Written By: Ruby Garg
Singer Name:Mano Agarwal
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:14
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
दिल से भुलाते है तुझको तेरी करते जय जय कार,
कीर्तन में आओ बाबा होके नीले पे असवार,
दिल से भुलाते है तुझको तेरी करते जय जय कार,
रंग बिरंगे फूलो से सजा बाबा तेरा दरबार ये,
चारो और महक रहा इतर खुसबू दार ये,
बस तेरी कमी है बाकी ना देर करो सरकार,
दिल से भुलाते है तुझको तेरी करते जय जय कार
बैठे तेरे दर्श के प्यासे अब तो दर्श दिखाओ न,
मोर छड़ी लहरा कर बाबा अपनी किरपा बरसाओ न,
बड़ी आस लगाए बैठे तेरे प्रेमी कई हज़ार,
दिल से भुलाते है तुझको तेरी करते जय जय कार,
कीर्तन में तेरे नाम की मस्ती देखो कैसे बरस रही,
रूबी रिदम की अखिया तुझको देखन खातिर तरस रही,
तेरी सेवा में खड़ा है बाबा पूरा मेरा परिवार,
दिल से भुलाते है तुझको तेरी करते जय जय कार,