
सुदामा तेरे द्वार पे खड़ा है दिल थाम के Sudama Khada Hai Tere Dwar Pe Dil Tham Ke
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : सुदामा तेरे द्वार पे खड़ा है दिल थाम के Sudama Khada Hai Tere Dwar Pe Dil Tham Ke
Album Name: Sudama Khada Hai Tere Dwar Pe Dil Tham Ke
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Gain Chand Pardesi
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:44
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
सुदामा तेरे द्वार पे खड़ा है दिल थाम के,
सुनो दरवान रे बता दो घनश्याम से,
सुदामा तेरे द्वार पे खड़ा है दिल थाम के
अर्जी हमारी जरा कान्हा को पौंछा दो,
नाम सुदामा मेरा ये भी बतला दो,
न धन है ना माल है,
गरीबी से बेहाल है,
सुदामा तेरे द्वार पे खड़ा है दिल थाम के
अर्जी को सुनते कान्हा भागे भागे आये,
गले से लगाया सुदामा चरण दबाएँ,
हुकम भी हैरान है जे कैसा मेहमान है,
सुदामा तेरे द्वार पे खड़ा है दिल थाम के
भगये जगाये भगवान महल बन वा दिए,
गरीब सुशीला को थे गेहने पहना दिये,
अजब तेरी माया है समज न कोई पाया है,
सुदामा तेरे द्वार पे खड़ा है दिल थाम के