
सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे Sudama Khada Tere Dar Sanware
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे Sudama Khada Tere Dar Sanware
Album Name: Sudama Khada Tere Dar Sanware
Lyrics Written By: Satpal Mittal
Singer Name: Vishal Mittal
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 9:18
Size: 13 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
सुधर्मा खड़ा तेरे दर सांवरे,
करदो किरपा नजर सांवरे,
सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे
रहु गरीब या बनु सेठ ये कभी ना चाहु दाता,
दुआ करता हु टूट न पाए मेरा तेरा नाता,
दुआये करे गी असर सांवरे,
सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे ….
निर्धन जान ले मुझको मोहन तू विसरा न देना,
हार गया मैं इस दुनिया से क्या क्या पड़ा है सहना,
मुझे लेलो अपनी शरण सांवरे,
सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे..
भूख प्यास से तो है अपनी बड़ी प्यारी यारी,
कैसे भोग लगाओ तुझके सूजे नहीं बिहारी,
मत आज़मा तू मेरा सबर सांवरे,
सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे
तुजपे भरोसा कर के मोहन जो तेरे घर आते,
दीं दयाल तू जाने मन की बिन माँगे सब पाते,
तेरे पाल की भी लेले खबर सांवरे,
सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे