
तब पत्थर पिघलेगा और बाबा बोलेगा Tab Patthar Pighlega Or Baba Bolega
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : तब पत्थर पिघलेगा और बाबा बोलेगा Tab Patthar Pighlega Or Baba Bolega
Album Name: TAB PATTHAR PIGHLEGA OR BABA BOLEGA
Lyrics Written By: Kundan “Akela”
Singer Name:Ashish Gupta
Publishing Year: 2019
Music Lenth:4:41
Size: 6 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
दिल के भाव जब उथल पुथल कर मन को जिजोरेगा,
तब पत्थर पिघले गा तब बाबा बोलेगा,
ये पत्थर का हो कर हिर्दय का कोमल है,
रहे चुप चाप मगर बड़ा चंचल है,
तेरे कष्ट के आके अपना मोन ये तोड़ेगा,
तब पत्थर पिघलेगा और बाबा बोलेगा
है भाव का ये भूखा रिजा के देखो इसे,
मान जाता पल में सुना के देखो इसी,
अपने दया की खिड़की तेरे खातिर खोलेगा,
तब पत्थर पिघलेगा और बाबा बोलेगा
अंसियो की कीमत होती क्या ये जाने,
दर्द क्या है दिल में आँखों से पहचाने,
प्रेम बर्ष जीवन में कुंदन तेरे ये खोलेगा,
तब पत्थर पिघलेगा और बाबा बोलेगा