
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Tera Darbar Chodana Nahi Baba Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Tera Darbar Chodana Nahi Baba Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना,
चाहे सारे बंधन मुझे पड़े तोडना,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना…………
जबसे नज़रें मिली तुमसे ओ सांवरे ,
तू ही देता है मुझको दिखाई,
तेरे नाम का ऐसा असर है हुआ,
श्याम धुन में है दुनिया भुलाई,
आज दिल से दिल का नाता मैं जोड़ना,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना….
जी भरके मैं देखूं तुझे मेरे श्याम,
मैं निगाहों में तुझको बसा लूँ,
मेरे बाबा कही कोई तुमसा नहीं,
अपने दिल में मैं तुझको छुपा लूँ,
तेरे साथ वादा किया नहीं तोडना ,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा ,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना ………..
तेरी चौखट पे जबसे ये सर है झुका,
मुस्कुराने लगी ज़िंदगानी ,
तेरी रेहमत जो मुझपे बरसने लगी ,
श्याम तेरी है ये मेहेरबानी,
कहीं जोड़ के ये नाता नहीं तोडना,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना बाबा,
तेरा दरबार मैं नहीं छोड़ना…