
तेरा कान्हा है नादान Tera Kanha Hai Naadan
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : तेरा कान्हा है नादान Tera Kanha Hai Naadan
Album Name: Tera Kanha Hai Naadan
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Acharya shri Rasraj Mridul Ji
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:59
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
केहना माने ना केहना माने ना,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,
करता गलियों में हैराण केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,
बीच गलियों में में मुझको वो छेड़े,
मटकी फोड़े और बहिया मरोड़े,
करता है नजरो से वार केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,
तेरे द्वारे पे आई ब्रिज नारियां,
पर तू कान्हा को नहीं देगी गरियाँ,
रो रो हम तो हुए बेहाल केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,
प्रभु शरण में बने है तुम्हारी,
दीं दुखियो की सुध क्यों विसारि,
तेरे सेवक है नादान केहना मारे न,
तेरा कान्हा है नादान केहना माने ना,