
तेरा किसने किया सिंगार सांवरे कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Tera Kisne Kiya Shringaar Sanware Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे….
मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,
केसर तिलक लगाया,
मोर मुकुट कानो में कुण्डल,
इत्र खूब बरसाया,
महकता रहे यह दरबार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे..
बागो से कलियाँ चुन चुन कर,
सुन्दर हार बनाया,
रहे सलामत हाथ सदा वो,
जिसने तुझे सजाया,
सजाता रहे वो हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे…..
बोल सांवरे बोल तुम्हे मैं,
कौन सा भजन सुनाऊँ,
ऐसा कोई राग बतादे,
तू नाचे मैं गाऊं,
नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे…..
Tera Kisne Kiya Shringaar Sanware Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video