
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये Tera Naam Lete Lete Meri Umar Beet Jayee
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये Tera Naam Lete Lete Meri Umar Beet Jayee
Album Name: Tera Naam Lete Lete
Lyrics Written By: Abhishek Sharma
Singer Name: Reshmi Sharma
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:59
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
जब जब भी लब खुले बस नाम तेरा आये,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
तेरे नाम से ही बाबा मेरा काम हो रहा है,
तेरे काम के बदौलत मेरा नाम हो रहा है,
अगर भूल जाऊ तुझको मुझे मौत भी न आये,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
हारे का साथ दे कर तूने मुझे जिताया,
मुझे खाख से उठा कर जीवन मेरा सजाया,
मुझे आरजू थी जिसकी वो दिन मुझे दिखाये
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
तेरी दया से बाबा परिवार पल रहा है,
हस खेलते जे जीवन माधव का चल रहा है,
बस ध्यान इतना रखना कही हम भटक न जाये,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,