
तेरे सच्चा द्वारा है हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Tera Sachcha Dwara Hai Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा दुआरा है,
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा दुआरा है,
तेरे दर पे आये बाबा,
तेरा ही सहारा है………
सब धामों में धाम निराला,
तेरा मेहंदीपुर धाम है,
हे अंजनी के लाला,
तुझे बार बार प्रणाम है,
सुबह शाम माला रटे,
तू प्राणों से प्यारा है,
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा दुआरा है,
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा दुआरा है,
तेरे दर पे आये बाबा,
तेरा ही सहारा है………
भक्त तेरे दीवाने हो गए,
बाला जी तेरे प्यार में ,
तेरे जैसा संकट मोचन,
ना कोई संसार में,
सारी दुनिया में है,
डंका बाजे तुम्हारा है,
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा दुआरा है,
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा दुआरा है,
तेरे दर पे आये बाबा,
तेरा ही सहारा है………
दीन दयाल दया का सागर,
सीधा भोला भाला तू,
थोड़ी सी भक्ति से बाबा,
खुश हो जाने वाला तू,
माया अप्रमपार तेरी,
जानता जग सारा है,
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा दुआरा है,
घाटे वाले बालाजी,
तेरा सच्चा द्वारा है,
तेरे दर पे आये बाबा,
तेरा ही सहारा है………
Tera Sachcha Dwara Hai Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video