तेरा शुक्रिया है साईं बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
Tera Shukriya Hai Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics
Tera Shukriya Hai Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी
तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी
तुम्ही ने तो जीने के काबिल किया है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
मुझे है सहारा तेरी बंदगी का
है जिसपर गुज़ारा मेरी ज़िन्दगी का
मिला मुझको जो कुछ तुम्ही से मिला है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
किया कुछ ना मैंने शरमसार हूँ मैं
तेरी रहमतो का तलबगार हूँ मैं
दिया कुछ नही बस लिया ही लिया है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
मिला मुझको जो कुछ बदौलत तुम्हारी
मेरा कुछ नही सब है दौलत तुम्हारी
उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
मेरा ही नही तू सभी का है दाता
तू ही सबको देता तू ही है खिलाता
तेरा ही दिया मैंने खाया पिया है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है
तेरा शुक्रिया है
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है