
सांवरियां तेरे चरणों में मैंने खुद को पाया है Sanwariyan Tere Charno Me Maine Khud Ko Paya Hai
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : सांवरियां तेरे चरणों में मैंने खुद को पाया है Sanwariyan Tere Charno Me Maine Khud Ko Paya Hai
Album Name: Sanwariyan Tere Charno Me Maine Khud Ko Paya Hai
Lyrics Written By:Jai Tiwari
Singer Name: Sonu Raj Tiwari
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:19
Size:9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरी सूरत बाबा मैंने दिल में वसाया है,
तिर्शी नैनं तेरी खाटू वाले दिल को भाया है.
सांवरियां तेरे चरणों में मैंने खुद को पाया है,
आकर तेरे दर पे बाबा सब कुछ मैंने है पाया,
जग में अपना कोई नहीं था तुमने मुझे अपनाया,
जग में अपना कोई था तुम ने मुझे अपनाया,
तेरी दया से सांवरिया मेरा जग में नाम हुआ है,
जग में मेरा खाटू वाले कोई नहीं है सहारा,
नीले चढ़ के आओ सांवरियां तुझको है मैंने पुकारा,
मेरी सुने इस जीवन का तू ही सहारा है,
तिर्शी नयन तेरी ओ मेरे बाबा दिल को भया है,
सांवरियां तेरे चरणों में मैंने खुद को पाया है,