
तेरे चरणों में हो घर मेरा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Tere Charno Mein Ghar Mera Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
नाम जापू जब भी में तेरा
भीग नयन मेरे जाते है
दुख मांगू में तो इस जीवन में
जो तेरी याद दिलाते है……
तेरे चरणों में हो घर मेरा
बस इतनी सी अरदास है
मैं क्या मांगू तुमसे ओ कान्हा
तेरा नाम ही मेरी शुआस है….
में ना जानू कुछ भी गिरधर
जाग मुझको न अपना
छोड के सब कुछ आ तेरा दर
मुझको तू अपना
न जीना तुझसे दूर जहां
तेरा नाम न कोई पुकारे
मेरा अपना नहीं कोई तेरे शिव
मुझे अपने पास बुला ले
तेरे चारो में हो घर मेरा
बस इतनी सी अरदास है
मैं क्या मांगू तुमसे ऊ कान्हा
तेरा नाम ही मेरी शुआस है……….
जब दर्शन तेरा करें आऊं
दिल रो घबराए
छवि केद कर सराय आंखों में
बैंड नयन मुस्कान
उसी चन लेलेना प्राण मेरे
फिर संग तेरे जौन पौन
तेरी सेवा कर तेरा साथ राहु
और क्या में तुमसे छन
तेरे चारो में हो घर मेरा
बस इतनी सी अरदास है
मैं क्या मांगू तुमसे ऊ कान्हा
तेरा नाम ही मेरी शुआस है……
फिर न जाने कब तुम मुझको दर्शन दोगे कान्हा
बंद नयन न खोलूं जब तक तुम लेने न आना
जन्म जन्म तेरी भक्ति मील
तुझको न भूल में पौन
तुमको ही सब मान लिया तुझसे में दूर न जौन…..
हरे कृष्ण हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम………..
राम राम हरे हरे
Tere Charno Mein Ghar Mera Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video