तेरे हवाले मेरी गाडी Tere Hawale Meri Gadi Lyrics Sing By Devkinandan Thakur Ji
तेरे हवाले मेरी गाडी Tere Hawale Meri Gadi
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : तेरे हवाले मेरी गाडी Tere Hawale Meri Gadi
Album Name: Tere Hawale Meri Gadi
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Devkinandan Thakur Ji
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 7:38
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तूँ जाने तेरा काम जाने ll
तू जाने तेरा काम जाने,
तूँ जाने तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
एक भरोसा, एक ही आशा
चरणों में श्याम, यही अरदासा ll
रख लेना, लाज हमारी,
तूँ जाने, तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
सौंप दिया सब, भार तुम्ही पे
जीत तुम्ही पे, हार तुम्ही पे ll
हमको है, आस तुम्हारी,
तूँ जाने, तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
जबसे तेरी, शरण में आया
एक अनोखा, आनंद पाया ll
मिट गई, चिंता सारी,
तूँ जाने, तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
बाँके बिहारी मुझे, शरण में रखना
दया की दृष्टि, हम पर भी रखना ll
छोड़ आया रे, जग सारा,
तूँ जाने तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बँधु, सखा तुम्ही हो ll
तुम्ही हो, पालनहारी,
तूँ जाने तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
दीन बँधु, दीनो के नाथ
मेरी डोरी, तेरे हाथ ll
रखियो, लाज हमारी,
तूँ जाने तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
अपनी शरण, बुला लोगे तुम
मंज़िल तक, पहूँचा दोगे तुम ll
करते हैं, आस तुम्हारी,
तूँ जाने तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
फूलों में रख, चाहे कांटे चुभो दे
किनारे लगा दे, चाहे नईया डुबो दे ll
मौज़ हैं प्रभु, यह तुम्हारी,
तूँ जाने तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
मंज़िल तक, पहुंचाओगे तुम
भव से पार, कराओगे तुम ll
करेंगे, मौज़ सवारी,
तूँ जाने तेरो काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….
मेरे मन का, मीत तूँ ही है
आस तूँ ही, उम्मीद तूँ ही है ll
तुझ पे, भरोसा भारी,
तूँ जाने, तेरा काम जाने
तेरे हवाले मेरी गाड़ी………….