
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे Tere Ishq Ka Jaadu Chadha Sanwre
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे Tere Ishq Ka Jaadu Chadha Sanwre
Album Name: Tere Ishq Ka Jaadu Chadha Sanwre
Lyrics Written By: Arun Chauhan Raahi
Singer Name: Bhavika Pagli
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 7:04
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरे नाम के हम है दीवाने नाचे हम तो गली गली,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,
तेरे नाम की मस्ती बाबा जीवन मस्त बना देती है,
सत जन्म तक उतरे न जो ऐसा रंग बर जाती है,
तेरे नाम की मस्ती में बाबा मस्त रहे गे सदा युही,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,
श्याम की मस्ती में जो रंगे है आज वो जाने जाते है,
नरसी कर्मा धना मीरा ये सब श्याम दीवाने है,
श्याम की मस्ती में मस्त रहेगे हम को किसी की खबर नहीं,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,
श्याम तू अपने रंग में रंगदे रही की ये अर्जी है,
मेरा तुजसे श्याम ये कहना आगे फिर तेरी मर्जी है,
मेरे भजनो में रंग है तेरा नाम तेरा है कलम मेरी,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे उतरे गा न अभ ये कभी,