
तेरे प्यार ने कन्हैया पागल बना दिया है Tere Pyar Me Kanahiya Pagal Bana Diya Hai
#BhaktiGaane #LordKRishnaSong #DevotionalSongs
Title : तेरे प्यार ने कन्हैया पागल बना दिया है Tere Pyar Me Kanahiya Pagal Bana Diya Hai
Album Name: Tere Pyar Me Kanahiya
Lyrics Written By: ASHOK KUMAR DASS
Singer Name: Shyama Dasi
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 8:09
Size: 11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरे प्यार ने कन्हैया, पागल बना दिया है ।
ओ जादूगर ये कैसा, जादू चला दिया है ।
सांसें ये जप रही हैं, तेरे नाम की ही माला,
लेकिन ओ सांवरे क्यों, तूने भुला दिया है ।
तेरे प्यार ने कन्हैया…
तेरी सांवरी सलोनी, सूरत बसा के दिल में,
दिल को बना के मंदिर, उस में सजा लिया है ।
तेरे प्यार ने कहिया…
मेरी धड़कनों में तू है, नज़रों में तू ही तू है,
तेरे इश्क़ में कन्हैया, जग को भुला दिया है ।
तेरे प्यार ने कन्हैया…
मेरे दिल ने तुझ को चाहा, क्या यही मेरी खता है,
मेरे प्यार का ओ जुल्मी, कैसा सिला दिया है ।
तेरे प्यार ने कन्हैया…
दीवानगी ये मेरी, मेरी जान ही न ले ले,
मैने हाल “दास” अपना, तुझ को बता दिया है ।
तेरे प्यार ने कन्हैया…