
तेरा शुक्रिया है मुझे तुमने मालिक Tere Shukariyan Hai Mujhe Tune Malik
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : तेरा शुक्रिया है मुझे तुमने मालिक Tere Shukariyan Hai Mujhe Tune Malik
Album Name: Tera Shukriya Hai
Lyrics Written By: ****************
Singer Name:Anant Haridasi Didi Meenu Sharma
Publishing Year:2019
Music Lenth: 6:22
Size:9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मुझे तुमने मालिक बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया,
ये जयदात दी है औलाद दी है,
मुसीबत में था तूने इमदाद दी है,
तेरा ही दियां मैंने खाया पीया है ,
तेरा शुक्रिया है
मेरा भूल जाना तेरा न भुलाना,
तेरी रेहमतो का कहा है ठिकाना ,
तेरी इस महोबत ने पागल किया है,
तेरा शुक्रिया है……..
ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी,
ज़माने में क्या थी औकात मेरी,
ये बंदा तो तेरे सहारे जिया है,
तेरा शुक्रिया है