तेरी आंख्यां रो काजल खाटू श्याम
Teri Aankhya Ro Kajal Khatu Shyam
Teri Aankhya Ro Kajal Khatu Shyam -HD Video Download
मने करे से बाबा घायल,
ये रंग बिरंगी बागे,
मने करे से बाबा पागल,
मने जय जय जय श्री श्याम ही कहना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है…………
खाटु की गलयो में भगतों रंग बरसता है,
ढोल नगाड़े भगतों के संग बाबा नचता है,
फागण का मेला आया, भगतों ने रंग जमाया,
भगतों को देख सांवरिया, मंद मंद मुस्काया,
मुझे नच नच नच नच श्याम रिझाना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है…………
दीवानों की टोली निकली अपने ही रंग में,
हाथो में निशान उठाके मोरछड़ी संग में,
फागण का मेला आया, भगतों ने सोर मचाया,
चौखट से तेरी बाबा, खाली ना कोई आया,
तेरी मोरछड़ी का जादू बड़ा निराला है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है………….
भोला भाला श्याम हमारा खाटु वाला है,
भगतों की नईया को इसने खूब संभाला है,
फागण का मेला आया, भगतों ने रंग जमाया,
भगतों के सिर पर बाबा, ये कैसा नशा है छाया,
मस्ती की नईया में हमको डूब जाना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरपल रहना है………..
अन्नू भी बाबा तेरे चरणों का पुजारी है,
सबको तूने खूब दिया अब मेरी बारी है,
फागण का मेला आया, भगतों ने सोर मचाया,
कृष्णा को भी सांवरिया, तूने अपना रंग रंगाया,
तेरे दर का दास ये बड़ा पुराना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है………..
तेरी आँख्या रो काजल,
मने करे से बाबा घायल,
ये रंग बिरंगी बागे,
मने करे से बाबा पागल,
मने जय जय जय श्री श्याम ही कहना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है………