
तेरी बंसी के बोल अनमोल Teri Banshi Ke Bol Anmol
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : तेरी बंसी के बोल अनमोल Teri Banshi Ke Bol Anmol
Album Name: Teri Banshi Ke Bol Anmol
Lyrics Written By: Dr Ranju Sinha
Singer Name: Vishnu Vidyarthi
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:17
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरी बंसी के बोल अनमोल.
किस का है कान्हा तू बोल,
गिरधर गोपाला मीरा पुकारे,
राधा कहे आजा रास रचाले,
तू ही दोनों के मन का है चोर,
किस का है कान्हा तू बोल,
मीरा ने तुझको मन में वसाया,
राधा ने प्रेम का रोग लगाया,
तुहि दोने के जीवन का भोर,
किस का है कान्हा तू बोल,
मीरा के घुंगरू राधा के पायल करते है दोनों कान्हा को घायल,
चले दोनों पे ही तेरा जोर,
किस का है कान्हा तू बोल,
विष का प्याला मीरा पी गई होके.
मगन राधा कान्हा की हो गई,
तेरा जादू है कैसा तू बोल,
किस का है कान्हा तू बोल,