
तेरी गोद में गोकुल है Teri Godh Me Gokul Hai
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : तेरी गोद में गोकुल है Teri Godh Me Gokul Hai
Album Name: Teri Godh Me Gokul Hai
Lyrics Written By: Pankaj Nigam
Singer Name:Ram Kumar Lakha
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 8:04
Size:11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरी गोद में गोकुल है,
बाहो में बरसाना,
मेरा दिल तो यही चाहे खाटू में ही वस् जाना,
तेरी गोद में गोकुल है
हरिद्वार सा द्वार तेरा आंगन में अयोधया है,
प्रयांग है प्रिय तेरा जप सरताज तीर्थो का है,
काशी सा कक्ष तेरा मंडप मथुरा वाला,
मेरा दिल तो यही चाहे खाटू में ही बस जाना,
तेरी गोद में गोकुल है….
तेरी श्याम बगीची तो निधिवन जैसी अनुपम.
खाटू की गलियां लगे न कुञ्ज गली से कम,
तेरे श्याम कुंड का कल गंगा जल सा माना,
तेरी गोद में गोकुल है…..
नैनो में नैन सा राण लगा चित्र कूट चितवन,
तेरे दिल में प्राथना है मुस्कान में यु मधुवन,
है चारो धाम चरण पंकज यही रम जाना,
मेरा दिल तो यही चाहे खाटू में ही बस जाना,
तेरी गोद में गोकुल है…..