
तुम्हारे बिन राम प्रभु राम हिंदी भजन लिरिक्स
Tumhare Bin Ram Prabhu Ram Hindi Bhajan Lyrics

Download Tumhare Bin Ram Prabhu Ram Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone | Download For Android Phone | Download For Apple Phone | Download For Audio File | Download For Video File
Tumhare Bin Ram Prabhu Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
Tumhare Bin Ram Prabhu Ram Hindi Bhajan Lyrics
कोसो दूर से में आया हूँ
अरज मेरी तू सुन लेना
जख्म मेरे क्यों भरते नही है
थोड़ी दया तू कर देना…………
तुम्हारे बिन मेरा कोई नही यहाँ
किसके सहारे अब मैं जिऊगा
कोई हो अपना जिससे दिल की बात कहूंगा
ओ मेरे राम प्रभु ……..
झूठ कहाँ था तूने मुझे
लेकिन ना था ये मुझको पता
अम्बर से बरसा जो पानी
वो धरती तक न पहुंचा
ये शीश तेरे सामने अब कैसे
मैं झुकाऊ तू ही बता
ओ मेरे राम प्रभु …….
पंछी होता तो किसी भी
डाल पे जा बैठ जाता
अपने दुखों के कारण मैं ना
बोझ किसी का बन पाता
लेकिन बनाया इंसा तूने
कर्म की भट्टी में जलना था
ओ मेरे राम प्रभु…
सूरज की किरणों को पूछ के आया तेर द्वार मैं
सुखी रोटी जो बाँधी वो अंत के है कतार में
जीवन के ये माया मैं फूंक चूका है अंगार में
तुम्हारे बिन मेरा कोई नही है यहाँ
किसके सहारे अब मैं जिऊगा
कोई हो अपना जिससे दिल की बात कहूंगा
ओ मेरे राम प्रभु……