तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी Tumse Hai Baba Har Khushi Apni Lyrics Sing By Sachin Kedia
तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी Tumse Hai Baba Har Khushi Apni
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी Tumse Hai Baba Har Khushi Apni
Album Name:Tumse Hai Baba Har Khushi Apni
Lyrics Written By: Aditya Modi
Singer Name: Sachin Kedia
Publishing Year:2019
Music Lenth: 7:08
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,
तूने सजा है ज़िंदगी अपनी,
तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,
तेरे पास आये तो गम से दूर हो गये,
मजबूर थे हम श्याम मशहूर हो गये,
तूने मिटा दी है बेबसी अपनी,
तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,
ज़माने से है जुदा श्याम तेरी माया,
बस मेरे गुणो को तूने है दिखाया तूने छुपा दी है हर कमी मेरी,
तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,
तुमसे ही प्रीत है तुम्से ही याराना,
इस लिए तो है प्रभु दर पे आना जाना,
तूही तो है प्यारे आशिक़ी अपनी,
तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,
सोनू ने कभी न की कोई फ़रमाईशे,
फिर भी तूने पुरे की मेरी हर ख्वाइशये,
क्यों तू समझता है ख़ामोशी अपनी,
तुमसे है बाबा हर ख़ुशी अपनी,