वीर हनुमान अयोध्या की शान हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Veer Hanuman Ayodhya Ki Shaan Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Veer Hanuman Ayodhya Ki Shaan Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
चलो चलो हनुमान गढ़ी, बैठे हैं बजरंग बली,
तोडेंगे दुश्मन की नली, बैठे हैं बजरंग बली……
लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं,
लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं……
बजरंगी का हूँ मैं दीवाना, हरदम गाउँ यही तराना,
बजरंगी का हूँ मैं दीवाना, हरदम गाउँ यही तराना,
तेरा ही इस जीवन पर एहसान है,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं….
तू मेरा मैं तेरा प्यारे, ये जीवन अब तेरे सहारे,
बजरंगी ही सब भक्तों की जान है,
बजरंगी ही सब भक्तों की जान है,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं,
हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं……