
वो लम्हा आखरी हो जब दिल तुम्हे भुलाये Vo Lamha Aakhiri Ho Jab Dil Tumhe Bhulaaye
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : वो लम्हा आखरी हो जब दिल तुम्हे भुलाये Vo Lamha Aakhiri Ho Jab Dil Tumhe Bhulaaye
Album Name: Vo Lamha Aakhiri Ho Jab Dil Tumhe Bhulaaye
Lyrics Written By: Anil Sharma
Singer Name: Bhavna Swaranjali
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:27
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
वो लम्हा आखरी हो जब दिल तुम्हे भुलाये,
तेरा नाम भूलू जिस दिन मुझे मौत श्याम आये,
वो लम्हा आखरी हो जब दिल तुम्हे भुलाये,
तेरा नाम लेके मेरी ये सांस चल रही है,
तेरी किरपा मेरे तन के नस नस में पल रही है,
तेरी रेहमतो से हु मैं वरना क्या मुझपे हाय,
वो लम्हा आखरी हो जब दिल तुम्हे भुलाये,
तेरा हाथ जो है सिर पर तो दुनिया सब हसीन है
मेरा वायुद तेरे बिन जग में कुछ नहीं है,
बिन तेरे कोई अपना मुझको नजर न आये,
वो लम्हा आखरी हो जब दिल तुम्हे भुलाये,
इस के सिवा न कुछ भी मेरी तुझसे झूसत झु है,
शर्मा की ये तमना इतनी सी आरजू है,
मेरे सामने रहे तू जब प्राण तन से जाये,
वो लम्हा आखरी हो जब दिल तुम्हे भुलाये,