
वृंदावन मोहे ले चल बालम कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Vrindawan Mohe Le Chal Balam Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जयपुर की मैंने ओढ़ी रे चुनरिया,
और दिल्ली का घाघरा,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा,
जयपुर की मैंने ओढ़ी रे चुनरिया,
और दिल्ली का घाघरा,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा………..
सांवरिया का दर्शन करके,
जमुना जी मैं नहाऊंगी,
मुरली की धुन सुन के,
बलम जी राधे गोविंद गाऊंगी,
बड़ो ही प्यारो है नखरालो,
ये यशोदा का लाडला,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा………..
जयपुर की मैंने ओढ़ी चुनरिया,
और दिल्ली का घाघरा,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा………..
मां यशोदा का दर्शन करके,
नंद भवन में जाऊंगी,
वहीं मिलेंगे श्याम सलोने,
चरणन शीश झुकाऊंगी,
देखूंगी में बृज की झांकी,
मिटेगो यो दुख मोहन रो,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा………..
जयपुर की मैंने ओढ़ी चुनरिया,
और दिल्ली का घाघरा,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा………..
बरसाने की होली खेलूं,
सब सखियन संग नाचूंगी,
बैठ कदंब की डाल पे झुलूंगी,
गीत सलोने गाऊंगी,
छोटा मोटा बाग बृज का,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा………..
जयपुर की मैंने ओढ़ी चुनरिया,
और दिल्ली का घाघरा,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा……..
राधा जी के चरण कमल मैं,
विनती वहां सुनाऊंगी,
कृष्ण नाम को हृदय में बसाकर,
जीवन सफल बनाऊंगी,
नानी मीरा द्रोपदी जैसी,
लाज राखियो सांवरो,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा…..
जयपुर की मैंने ओढ़ी रे चुनरिया,
और दिल्ली का घाघरा,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा,
जयपुर की मैंने ओढ़ी रे चुनरिया,
और दिल्ली का घाघरा,
वृंदावन मोहे ले चल बालम,
देखूंगी मैं सांवरा….
Vrindawan Mohe Le Chal Balam Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video