आने वाला है सावन का पावन पर्व, भूलकर न करें ये गलतियां

इस बार सावन का पर्व 04 जुलाई, मंगलवार से शुरू होगा और इसका समापन 31 अगस्त, गुरुवार तक होगा.  

भगवान शिव का पावन पर्व शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है. साथ ही, इस बार सावन 2 महीने का होने वाला है.  

यानी कि सावन का महीना इस बार 58 दिनों का रहेगा. यह संयोग लगभग 19 वर्षों बाद बन रहा है.  

सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं इस महीने शिवजी की पूजा करने से जीवन की हर बाधा दूर हो सकती है.   

आइए जानते हैं कि सावन के महीने में किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.  

श्रावण मास में बैंगन खाने से परहेज करना चाहिए. बैंगन को अशुद्ध सब्जी माना जाता है. इसलिए लोग द्वादशी और चतुर्दशी पर बैंगन खाने से बचते हैं. 

सावन में खाने की चीजों को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए. इस महीने मांस-मछली या मदिरापान के सेवन से परहेज किया जाता है.  

सावन के माह में शिवलिंग का दूध से जलाभिषेक करना शुभ माना जाता है.   

इस पवित्र महीने में किसी का अपमान न करें और बुरे विचार मन में ना लाएं. जैसे गुरु, जीवनसाथी और माता पिता.  

इस महीने भगवान शिव या शिवलिंग को केतकी अर्पित ना करें. इस महीने दिन के वक्त सोने से बचना चाहिए.