किन्नरों से मिल जाए ये एक चीज तो सोने की तरह चमक उठती है किस्मत
घर में शुभ और मांगलिक कार्य जैसे शादी, त्योहार या बच्चे का जन्म होने पर किन्नर बधाई देने आते हैं और अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं.
कहते हैं कि इनकी दुआओं में बड़ा असर होता है. इसलिए बदले में लोग इन्हें मिठाई, कपड़े-लत्ते, पैसे खुशी-खुशी भेंट करते हैं.
आपने अक्सर किन्नरों को उपहार लेते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनसे मिली एक खास चीज किस्मत चमका देती है.
बहुत कम बार ऐसा देखा जाता है कि किन्नर अपनी तरफ से किसी को पैसा या सिक्का भेंट करें.
ऐसी मान्यताएं हैं कि अगर किन्नर किसी की हथेली पर एक रुपये का सिक्का रख दें तो इंसान की किस्मत सोने की तरह चमक उठती है.
ऐसे लोगों के घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है. इन पर हमेशा महालक्ष्मी और धन कुबेर की कृपा बनी रहती है.
ज्योतिषविद अरुणेश शर्मा कहते हैं कि किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से होता है. इसलिए किन्नरों से सिक्का बुधवार के दिन मिलना शुभ होता है.
इस सिक्के को आप अपने पर्स, तिजोरी या धन के स्थान पर संभालकर रख सकते हैं. आपके घर कभी आर्थिक संकट की दस्तक नहीं होगी.