जेब खाली कर देंगी किचन में रखी ये  चीजें, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी

वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें कभी किचन में नहीं रखना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी अपने किचन में टूटे या चटके हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए.  

इन बर्तनों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. ये बर्तन आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं. 

हर घर में फर्स्ट एड किट होना चाहिए, लेकिन कभी इसे अपने किचन में नहीं रखना चाहिए.  

वास्तु के अनुसार, रसोई में दवाइयां रखने से घर का मुखिया हमेशा बीमार रहता है. 

किचन में कभी भी आइना नहीं लगाना चाहिए. किचन में आइना लगाना पारिवारिक क्लेश का कारण बन सकता है.  

अपने किचन में हमेशा उपयोगी और अच्छी चीजों को ही रखना चाहिए.  

वास्तु शास्त्र के अनुसार,  किचन में रातभर के जूठे बर्तन कभी नहीं छोड़ने चाहिए.  

ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में आर्थिक तंगी की शुरुआत हो जाती है.