झाड़ू, कैंची, चाकू... इन 4 चीजों का गलत प्रयोग इंसान को बनाता है बदनसीब

छोटी-छोटी चीजों को मिलाने के बाद ही एक मकान घर बनता है. घर की हर छोटी चीज का अपना अलग महत्व और योगदान होता है. 

कैंची या झाड़ू जैसी चीजें आर्थिक सम्पन्नता और समृद्धि के द्वार खोलती हैं. ये चीजें इंसान को भाग्यशाली बना सकती हैं. 

लेकिन घर में इनका गलत प्रयोग लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आर्थिक मोर्चे पर इंसान को कंगाल कर सकता है. 

- झाड़ू को रुपये-पैसे से जोड़कर देखा जाता है. इसका अनादर करना, पैर लगना, फेंकना या घर में टूटी झाड़ू रखना परेशानियां बढ़ाता है. 

वास्तु के अनुसार, झाड़ू को घर में छुपाकर रखना चाहिए. सूर्यास्त के समय और सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से दरिद्रता का प्रभाव बढ़ता है. 

- कैंची घर के रिश्तों में बड़ी भूमिका निभाती हैं. घर में कभी भी खाली कैंची नहीं चलानी चाहिए. कैंची कभी भी दूसरों को न दें. 

- चाकू को किचन में हमेशा उल्टा रखना चाहिए. इसकी धार नीचे रहनी चाहिए. इससे संतान पक्ष बेहतर रहता है. 

बिना धार वाला या जंग लगा चाकू आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याएं देता है. घर में बहुत बड़ा चाकू रखने से दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है. 

- पायदान से घर में खुशियां और मुश्किलें दोनों आती हैं. इसे हमेशा साफ रखें. ये कटा-फटा न हो. इस पर स्वस्तिक, शंख आदि चिह्न न हों.