मलमास के माह में भी नहीं रुकते ये 3 कार्य, कौन से हैं जान लें

इस बार मलमास 18 जुलाई से शुरू हो चुका है और 16 अगस्त पर समाप्त होगा. अधिकमास या मलमास में शुभ कार्य ना करने की सलाह दी जाती है. 

लेकिन, कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिनपर पूरे साल रोक नहीं लगती. आइए जानते हैं वो कौन से कार्य हैं. 

मलमास के महीने में आप घर में पूजा पाठ या हवन करवा सकते हैं. क्योंकि इस माह में पूजा पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है.  

परेशानियों से बचाव के लिए आप इस माह में महामृत्युंजय जाप भी करवा सकते हैं.  

इस माह में आप जन्मदिन या सालगिरह के लिए पूजा पाठ करवा सकते हैं.  

इस माह 'ओम नमो: भगवते वासुदेवाय नम:' के चमत्कारी मंत्र का जाप करना ना भूलें.  

हालांकि, विवाह, मुंडन, गृह निर्माण, गृह प्रवेश, गहनों की खरीदारी या मोटर गाड़ी की खरीदारी पर निश्चित तौर पर रोक लगी रहेगी.  

ज्योतिषियों की मानें तो, मलमास में पैदा हुए बच्चे बड़े ही भाग्यवान कहलाते हैं. इनके पैदा होने से मां-बाप का भी भाग्योदय होता है.