रसोई में रखी ये 4 चीजें भूलकर भी किसी को ना दें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में रखी कुछ चीजें दान करने से घर की बरकत पर बुरा असर पड़ता है.

चावल- घर में चावल कभी खत्म नहीं होना चाहिए. ये दांपत्य जीवन में कड़वाहट घोल सकता है.

चावल का संबंध शुक्र ग्रह से है. चावल का दान तभी उचित है, जब आपके पास इसकी कमी ना हो.

हल्दी- रसोई में रखी हल्दी ना तो किसी से उधार लेनी चाहिए और ना ही किसी को दान में देनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है, जिसका लेन-देन इंसान की मुश्किलें बढ़ाता है.

नमक- नमक का लेन-देन करने से भी बचना चाहिए. ज्योतिष में नमक को राहु का पदार्थ माना गया है.

रसोई में नमक खत्म होने से आपके ऊपर राहु की दृष्टि रहेगी. ये आपके जीवन में परेशानी की वजह बन सकता है.

सरसों का तेल- सरसों का तेल कभी किसी को नहीं देना चाहिए. घर में रखा सरसों का तेल शनि ग्रह से संबंध रखता है.