सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखें ये 3 चीजें, घेर लेती है गरीबी

हर व्यक्ति सुबह उठकर सोचता है कि उसका आज का दिन बेहद शुभ हो और उसे हर काम में सफलता मिले. 

हालांकि बहुत सी बातें हमारे कर्म पर निर्भर करती हैं लेकिन ज्योतिष में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सुबह के समय देखना अशुभ माना जाता है. 

सुबह के समय जाने-अनजाने में की गई गलतियां घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकती हैं.  

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही शीशा देखना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से रात भर की सारी नकारात्मक ऊर्जा आइने से आपके अंदर चली जाती है. 

खुद को शीशे में देखना 

सुबह उठते ही अपनी या किसी और की परछाई बिल्कुल नहीं देखनी चाहिए.  

परछाई देखना 

सूर्य दर्शन के समय अगर आप अपनी परछाई पश्चिम दिशा में देखते हैं, जबकि सूर्य पूरब से उगता है तो इसे राहु का संकेत माना जाता है. ऐसे में पश्चिम दिशा की ओर परछाई देखना अशुभ माना जाता है. 

ऐसा करने से बचें 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात को कभी भी खाने के बाद रसोई को गंदा न छोड़े क्योंकि इससे सुबह आंख खुलते ही आपकी नजर गंदे बर्तनों पर पड़ती है. 

सुबह गंदे बर्तन देखना 

ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जो धन हानि का कारण बनता है. 

रात को बर्तन धोकर सोएं 

वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखें. मान्यता है कि इनमें घनश्याम, सरस्वती और लक्ष्मी का वास होता है. हथेलियों को देखते हुए भगवान का नाम लें और फिर इन्हें चेहरे पर मलें. इसके बाद जल पिएं और सूर्य के दर्शन करें.  

सुबह उठने पर क्या करें