सावन के पहले दिन तिजोरी में लाकर रखें इनमें से कोई एक चीज, बढ़ेगी धन-दौलत

भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना कल से शुरू हो रहा है. कल से हर मंदिर और शिवालय महादेव के जयकारों से गूंज उठेगा. 

ज्योतिषविदों की मानें तो सावन के पहले दिन यदि कुछ विशेष चीजों को तिजोरी में लाकर रख दिया जाए तो धन की आवक सदा  बनी रहती है. 

सावन के पहले दिन धनदा यंत्र की स्थापना करें. यंत्र की विधिवत पूजा करके उसे तिजोरी में रख दें. आपकी धन की तिजोरी कभी खाली नहीं होगी. 

धनदा यंत्र 

पीली कौड़ी चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. इसका चमत्कार आपको कुछ दिन में ही दिख जाएगा. 

पीली कौड़ी 

बहेड़ा एक सहज सुलभ फल है. सावन के पहले दिन इसकी जड़ या पत्ते लाकर उनकी पूजा करें और फिर लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें. 

बहेड़ा की जड़ 

सावन के पहले श्रीफल या लघु नारियल को लाल कपड़े में बांधकर अपने गल्ले या तिजोरी में रख दें. इससे धन में वृद्धि होती चली जाएगी. 

श्रीफल 

दक्षिणावर्ती शंख पूजा घर या तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ये चमत्कारी उपाय रंक को भी राजा बना सकता है. 

दक्षिणावर्ती शंख 

पूजा की सुपारी अखंडित होती है. इसे गौरी गणेश का रूप मानकर लाल धागा लपेटकर तिजोरी में रखें. लक्ष्मी आपके घर खिंची चली आएगी. 

सुपारी